news30express

दसवीं मोहर्रम(यौमे आशूरा)पर हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाले गए ताजिए – रिपोर्ट : मुबीन खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

गरौठा झांसी।आज दसवीं मोहर्रम पर कस्बा में हजरत इमाम हुसैन की याद में ढोल ताशो के साथ ताजीए निकाले गए जो बाजार होते हुए तहसील के चौक पहुंचे वहां से सभी ताजिए इकट्ठे होकर वापसी में कस्बा के सभी चौकों पर होते हुए कर्बला जाएंगे जहां ताजियों को देर रात कर्बला (लखेरी नदी)में सुपर्द ए खाक किया जाएगा।
पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत की रक्षा के लिए अपने 71 साथियों के साथ शहादत दी थी इसी शहादत की याद में ताजीए निकाले जाते हैं।
इस दौरान या हुसैन या अली की सदाओ से सारा माहौल गूंज उठा इमाम हुसैन की याद आई तो हर किसी की आंखें नम हो गयी।
ताजिया निकालने के दौरान अखाड़े के माध्यम से लोगों ने अपने करतब दिखाएं।
वही अकीदत मंदो ने जगह-जगह लंगर एवं शरबत का आयोजन किया जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में तवरूक खाया और ठंडा शरबत पिया।
वहीं मोहर्रम के जुलूस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे कस्बा इंचार्ज दिनेश गिरी सहित बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!