news30express

डरे नहीं समस्याओं का डटकर करें मुकाबला:शिवानी तंवर – रिपोर्ट : मुबीन खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

गुरसरांय(झाँसी)- महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर के गुरसरांय किड्स एकेडमी विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया गया और उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार गुप्ता,महिला उपनिरीक्षक शिवानी तंवर,स्वाति चौधरी,प्रधानाचार्य योगेश व्यास ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।मिशन शक्ति जागरूकता अभियान की कमान संभालने वाली महिला उपनिरीक्षक शिवानी तंवर ने विद्यालय में छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्होंने बालिकाओं को विशेष रूप से सजग रहने के टिप्स सुझाते हुए जागरूक किया।एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ ही सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।उपनिरीक्षक स्वाति चौधरी ने महिलाओं व बालिकाओं के स्वावलम्बन,सुरक्षित परिवेश की अनुभूति आदि के लिए शासन की ओर से जारी टोल फ्री नंबरों संबंधी पत्र वितरित किये।वही समाजसेविका सोनम स्वर्णकार ने बताया की मिशन शक्ति एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है,जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा,संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है। समाजसेविका शीतल शर्मा ने कहा कि सभी को अपने साथ होने वाली किसी भी अभद्रता का आत्मविश्वास के साथ सामना करना चाहिए।इसके साथ गुड टच,बैड टच के बारे में बताया गया।इस अवसर पर ऋषि सर,इरशाद सर,अंश योगी,सार्थक सर,राखी मेम,समीक्षा मेम,नीतू मेम,निधि मेम,प्राची मेम,निराली मेम,सोनम मेम,रुबी मेम,लक्ष्मी मेम,सोफिया मेम,कैशमीन निशा सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।अंत मे विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन योगेश व्यास ने किया।

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!