news30express

पत्रकार पर लिखे झूठे मुकदमे के विरोध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन…

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

पत्रकार पर लिखे झूठे मुकदमे के विरोध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन,

झाँसी की तहसील मोठ परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन झाँसी इकाई के बैनर तले पत्रकार पर लिखे गए झूठे मुकदमे के विरोध में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी जितेंद्र बीरबाल को सौंपा गया, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बी बी गौर ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग पिछले 2 महीने पहले पत्रकार पर विपक्षियों ने पुलिस पर दबाव बनाकर रंगदारी का एक झूठा मुकदमा मोठ कोतवाली में दर्ज कराया गया था, जिसके लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को प्रार्थना पत्र भी दिया था, लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते चौथा स्तंभ की आवाज दबाने के लिए उन पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया,

वही जब मोठ क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी से बात की गई तो उन्होंने पत्रकार पर लिखा झूठा मुकदमा को वापस कराए जाने का कई बार आश्वासन दिया, लेकिन झूठे आश्वासन के सहारे कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते मोठ तहसील परिसर में पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था, वही फिर आश्वासन दिया गया था कि जल्द से जल्द पत्रकार पर लिखा झूठा मुकदमा वापस कर दिया जाएगा, लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी पत्रकार को पीड़ित किया जा रहा है, जिसपर लिखे गए मुकदमे को वापस न करते हुए अधिकारी झूठा आश्वासन लगातार देते चले आ रहे हैं, वही आज तहसील अध्यक्ष इकबाल अहमद की अध्यक्षता में अनेकों पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी मोठ बीरबाल को सौंपा है, जिसमें उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मुकदमा वापस करा दिया जाएगा, वही मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बी बी गौर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते मुकदमा वापस नहीं किया गया तो झाँसी मुख्यालय पर उग्र विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा, इस मौके पर तहसील मोठ क्षेत्र के अनेक पत्रकार गण मौजूद रहे

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!