news30express

डीसीएम व ट्रैक्टर मे हुई भीषण भिडंत, चार की दर्दनाक मौत तीन रेफर, बेटी की सगाई करके लौट रहे थे सभी….. विष्णु नागर.

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

जनपद हाथरस के अलीगढ़ मार्ग पर रात्री लगभग वारह बजे डी सी एम और ट्रैक्टर आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई, जिसमे पंद्रह लोग घायल हो गये। घायलो मे से चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई,तीन घायलो को रेफर कर दिया गया। घटना की खबर के बाद डीएम अर्चना वर्मा व एस पी देवेश पांडेय के अलावा भारी मात्रा मे पुलिस बल मौजूद रहा। दूसरी ओर घटना की खबर के वाद मृतको व घायलो के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। बताया गया की यह सभी लोग बेटी की लगन सगाई करके डी सी एम से लौट कर अपने गाँव वाधनू वाधनू आ रहे थे।

आपको बतादे की थाना सासनी के गाँव वाधनू निवासी अनिल कुमार की बेटी करिश्मा की शादी की रस्म अदायगी करने के लिये गाँव के दर्जनों लोग डीसी एम से आगरा क्षेत्र के के खन्दोली के पास गये थे, यह लोग सगाई की सारी रस्म को पूरा करने के वाद लौट कर आ रहे थे की अलीगढ़ रोड गाँव रुहेरी और चौपाल सागर के बीच सामने से आते ट्रैक्टर से भीषण भिडंत हो गई, दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए,टक्कर लगने के बाद हुई जोरदार आवाज को सुनकर राहगीर व ग्रामीण घटनास्थल पर आ गए जिस पर जैसे बना वह लोगों को निकालने में जुट गए,कुछ लोग घायलो बाइकों से लेकर बाइक से लेकर बांगला जिला अस्पताल की ओर दौड़ पड़े तो वही 108 एंबुलेंस से अन्य घायलों को लाया गया। बागला जिला अस्पताल में आते ही डाक्टरो सभी को उपचार दिया,चार।लोगो को मृत घोषित कर दिया और तीन लोगो को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया शेष घायलो का उपचार जारी था। सूचना मिलने पर जिला अधिकारी के अलावा एसपी तथा फोर्स जिला पहुँच गए थे। शबो का पोस्टमार्टम रात्री को ही करा दिया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!