news30express

बारात मे चढत के दोरान की हर्ष फायरिंग, चार बैंड कर्मी हुए घायल, मची भगदड़, विष्णु नागर..

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

हाथरस जनपद के कस्बा सहपऊ में बीती रात बरात चढ़त के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में चार बैंडकर्मियों के गोली लग गई। घायलो की निकली चीखो से समारेाह में भगदड़ मच गई। घायलों को अनन फानन मे बाग़ला जिला अस्पत्ताला लाया गया यहाँ से गम्भीर अवस्था मे अलीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने दुल्हे के पिता को हिराशत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

आपको बतादे की कस्बा निवासी दिलीप वाष्र्णेय का कस्बे में ही खाद बीज की दुकान है। उनके बेटे शिवम की शुक्रवार को शादी थी। लड़की वाले जलेसर से सहपऊ आए थे। कस्बे के धर्मशाला चौराहे के पास वासुदेव फार्म में शादी समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। रात को साढ़े नौ बजे कस्बे के मुख्य बाजार से बरात चढ़त शुरू हुई। कुछ देर बाद बरात होलीगेट मोहल्ले के पास पहुंची थी एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से चार बैंडकर्मी तौफीक, फिरोज, पप्पन एवं शाहिल घायल हो गए। सभी लोग कस्बे से सटे तकिया इलाके के रहने वाले हैं। फायरिंग की घटना से बरात में अफरातफरी मच गई। पुलिस भी वहां पहुंच गए। घायल कों सीएचसी लाया गया। किसी के पैर में किसी के कमर में गोली लगी थी। इधर बैंडकर्मियों के माेहल्ले के सैकड़ों लोग सीएचसी पहुंच गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। कोतवाल श्याम सिंह का कहना है कि दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया है। फायरिंग करने वाले की पहचान की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिलने पर कप्तान देबेश कुमार पांडेय ने घायलो से जनकारी करने के वाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!