news30express

कप्तान के सख्त लहजे का असर.स्वर्णकार से हुई लूट का सफल खुलासा…..विष्णु नागर..

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गतग्राम तेहरा के समीप कन्हैया वर्मा उर्फ लवांशु वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा निवासी मोहल्ला किला गेट थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस जो कि ग्राम ककोडी में ज्वैलर्स की दुकान चलाते है, के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।तथा दिनांक 15.07.2022 को थाना सादाबाद क्षेत्र के खन्दौली मई रोड पदम कोल्ड स्टोरेज के आगे भूदेव सिंह पुत्र माधौ सिंह निवासी विसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस जो कि खन्दौली में ज्वैलर्स की दुकान चलाते है, के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।

 

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटनाओ को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त तथा धरातलीय साक्ष्य, सर्विलॉस सेल की टेक्निकल एड व सीसीटीवी फुटेज आदि लाभप्रद मुखबिरान की सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से थाना सादाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 शातिर लुटेरों को दिनांक 12.08.2022 की रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये नयाबाग मई को जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण 06 अंगूठी, 02 ओम, 10 टाप्स, 22 कुण्डल, 22 कान की बाली, 78 नाक की बाली, 17 नाक की लोंग (पीली धातु), 12 पायजेब (सफेद धातु), घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम रंग काला (बिना नम्बर), 01 मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम रंग सफेद (बिना नम्बर) व 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । उक्त दोनो घटनाओ में शामिल एक अभियुक्त वांछित चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी शेष है । पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध करने का तरीका-* पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणो से की गयी पूछताछ में अभियुक्त गणो द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि हमारा लूट छिनैती आदि घटनाएं कारित करने का एक संगठित गिरोह है ।अभियुक्त अभिषेक पुत्र सोरन सिंह निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस का रहने वाला है । जिसके द्वारा सुनार/व्यापारियों की दुकानों पर जाकर सुनारों/लोगों के आने जाने के समय को चिन्हित किया जाता है जिसके उपरान्त रैकी कर अपने सहअभियुक्तो की जानकारी देकर सहअभियुक्तों को बुलाकर योजना बनाकर घटनाऐ कारित की जाती है । रैकी करने के उपरान्त यह लोग मोटरसाईकिल से या रास्ते मे छिपकर मौका पाकर किसी सुनसान जगह पर घटना कारित कर भाग जाते थे तथा जो सामान मिलता है उनको बराबर बराबर बांट कर अपना जीवन यापन करते है । इसी क्रम में अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि थाना चन्दपा व थाना सादाबाद क्षेत्र से लूटे गये आभूषण अभियुक्त सोनू के मकान में छिपाया था । जहाँ से लूटे हुये सोने चाँदी के आभूषणका बंटवारा कर अगली घटना की योजना बना करबिसावर होकर मथुरा जा रहे थे, रास्ते में चैकिंग में दौरान बिसावर चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता-*
1. सोनू उर्फ नरेश कुमार उर्फ नरेश कुमार निगम पुत्र धर्मवीर उर्फ धर्म सिंह निवासी नगला रामचन्द्र भाग बढार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2. प्रदीप जाट पुत्र अजब सिंह निवासी मसूरी थाना इचौली जनपद मेरठ ।
3. धर्मेश उर्फ धर्मेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नरहुली थाना जलेसर जनपद एटा ।
4. अभिषेक पुत्र सोरन सिंह निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 06 अंगूठी (पीली धातु)
2. 02 ओम (पीली धातु)
3. 10 टाप्स (पीली धातु)
4. 22 कुण्डल (पीली धातु)
5. 22 कान की बाली (पीली धातु)
6. 78 नाक की बाली (पीली धातु)
7. 17 नाक की लोंग (पीली धातु)
8. 12 पायजेब (सफेद धातु)
(कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये)
9. एक मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम रंग काला (बिना नम्बर)
10. एक मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम रंग सफेद (बिना नम्बर)
11. 04 अवैध तमंचा 315 बोर
12.10 जिन्दा कारतूस 315 बोर

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सोनू उर्फ नरेश कुमार उर्फ नरेश कुमार निगम उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 649/2016 धारा 392 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
2. मु0अ0सं0 704/2016 धारा 414 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
3. मु0अ0सं0 706/2016 धारा 307 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
4. मु0अ0सं0 1246/2015 धारा 380 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
5.मु0अ0सं0 330/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
6.मु0अ0सं0 273/22 धारा 394/411/120 बी थाना सादाबाद जनपद हाथरस
7. मु0अ0सं0 77/22 धारा 392/411 भादवि थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रदीप जाट उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 157/2014 धारा 323,324,452 भादवि थाना इंचौली जिला मेरठ।
2. मु0अ0सं0 204/2010 धारा 307,324,386,452,506भादवि थाना इंचौली जिला मेरठ।
3. मु0अ0सं0 237/2010 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना इंचौली जिला मेरठ।
4. मु0अ0सं0 722/2009 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना इंचौली जिला मेरठ।
5. मु0अ0सं0 315/2013 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना परतापुर जिला मेरठ।
6. मु0अ0सं0 327/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
7. मु0अ0सं0 273/22 धारा 394/411/120 बी थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
8. मु0अ0सं0 77/22 धारा 392/411 भादवि थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त धर्मेश उर्फ धर्मेन्द्र उर्फ छोटू उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 243/20 धारा 307/341/398/419/420 भादवि थाना सहपऊ जिला हाथरस।
2.मु0अ0सं0 382/19 धारा 323/504 भादवि थाना जलेसर जिला एटा ।
3. मु0अ0सं0 329/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
4.मु0अ0सं0 273/22 धारा 394/411/120 बी थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
5. मु0अ0सं0 77/22 धारा 392/411 भादवि चन्दपा जनपद हाथरस ।
6. मु0अ0सं0 50/22 धारा 379 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 328/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2.मु0अ0सं0 273/22 धारा 394/411/120 बी थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3. मु0अ0सं0 77/22 धारा 392/411 भादवि थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
4. मु0अ0सं0 50/22 धारा 379 भादवि थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।

उ0नि0 श्यौदान सिंह. उ0नि0 यतेन्द्र सिंह तेवतिया,का0 पंकज कुमार का0 धर्मेन्द्र का0 अंकित कुमार. का0 अवधेश कुमार का0 सौरभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!