जन साहस संस्था द्वारा चलाए जा रहे किशोरी बालिका कार्यक्रम के तहत : रिपोर्ट- मुबीन खान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

झांसी |झांसी में महिला एव बालिका हिंसा रोकथाम के मुद्दे पर कार्य करने वाली संस्था की ओर से जिला समवयक मुकेश कुमार जी के द्वारा दिनांक 5 मार्च से दिनांक 7 मार्च 2020 तक तीन दिवसीय बालिका पंचायत क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया|
जिसमें 5 ब्लॉकों से 45 से 50 बालिका पंचायत की बालिकाओं ने भागीदारी की |
जिसमें बच्चों के मौलिक अधिकारों पर एवं जेंडर भेदभाव को लेकर आत्म सम्मान को लेकर बालक बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ हो रही हिंसा की रोकथाम को लेकर तथा कानूनी परामर्श पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई|
जिसमे रिसोर्स पर्सन भारती मेहरा देवास मध्य प्रदेश से एवं पन्ना मसानी देवास मध्य प्रदेश से कोतवाली थाना शहर से महिला कांस्टेबल सीमा जी एवं किशोरी बालिका कार्यक्रम टीम उपस्थित रही|
जिसमे उर्मिला जी काउंसलर नेहा रानी वालों का पंचायत कार्यकर्ता जगदीश कुमार कनौरिया परामर्शदाता मुकेश कुमार आर्य गीता देवी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा|

admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!