शांतिपूर्ण-सुचिता के साथ मतदान संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण, कोविड-19 गाइडलाइन का होगा अनुपालन………….

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn
संशोधित प्रेस विज्ञप्ति
———++++———++++–
प्रेस विज्ञप्ति सूवि झांसी
दिनांक 29 जनवरी 2023
————————————
 ** झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु बुंदेलखंड महाविद्यालय से पुलिस पार्टी के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना
 ** झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन में जनपद के 4639 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
 ** सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट को दिए निर्देश किसी भी प्रकार की गोपनीयता ना हो भंग,  चुनाव की प्रक्रिया का नियमित रूप से पालन किया जाना सुनिश्चित करें
 ** शांतिपूर्ण-सुचिता के साथ मतदान संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण, कोविड-19 गाइडलाइन का होगा अनुपालन
 ** 30 जनवरी को होगा मतदान, हर 2 घंटे में मतदान का रूझान होगा उपलब्ध, एआरओ/जिलाधिकारी झांसी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
 ** जनपद के समस्त 25 मतदेय स्थलों पर पहुंची पार्टियां, कंट्रोल रूम को दी जानकारी
     आज बुंदेलखंड महाविद्यालय प्रांगण से सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के 25 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रवाना की। पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदान समय से शुरू करते हुए निश्चित समय तक संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
     इसके उपरांत माइक्रो ऑब्जर्वर व्यवस्था, निर्वाचक नामावली की कार्यकारी प्रतियां तैयार करना, वीडियोग्राफी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, मीडिया सेल, कंट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर, यातायात व्यवस्था इत्यादि निर्वाचन कार्य को लेकर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
       यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि रूट प्लान के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल तक ले जाया जाए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी यातायात व्यवस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के उपरांत सभी वाहनों की सूचना प्राप्त करेंगे की यथावत स्थान पर पहुंचे हैं या नहीं और उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बस के ड्राइवर का नंबर एवं बस में उपस्थित जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी का नंबर प्रत्येक दशा में ले लें जिससे वाहनों को ट्रैक करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
       सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को लेकर एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों को रिजर्व रखा जाए जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों को रवानगी से उपरांत आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
       सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि सेंटर वार पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए और उन्होंने कहा कि जो पार्टियां रवाना हों उनके साथ शस्त्र धारी पुलिस बल को लगाया जाए और उन्होंने कहा कि जो बस मतपत्र पेटी लेकर मुख्यालय जाएगी उसके साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने एफ एस/ एसएसटी टीम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
        सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी बूथ पर किसी वोटर को किसी अन्य व्यक्ति को साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कंट्रोल रूम शिकायत प्रकोष्ठ नियंत्रण कक्ष /कॉल सेंटर की स्थापना की गई है चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत या समस्या कंट्रोल रूम के जारी किए गए नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं कंट्रोल रूम नंबर निम्नलिखित नंबर-0510 2371100,2371199
       इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष निर्धिध्न रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
         सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों से कहा कि बूथ से 200 मीटर की दूरी में ही लोग अपना अपना कैंप लगाएं यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा जिसको लेकर समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण सील रहेंगे।
      इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  ए के सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  नैपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुश्री निधि बंसल, उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर  मृत्युंजय नारायण मिश्रा सहित अन्य उप जिलाधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।
_________________________
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
admin
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!