नये वर्ष पर सुपर चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ। रिपोर्ट : पुष्पराज कश्यप

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

नये वर्ष पर सुपर चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ 

जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने फीता काट की टूर्नामेंट की शुरुआत

उद्घाटन मैच बरेठी और कुसैली टीमों के बीच खेला गया 

पुष्पराज कश्यप चित्रकूट

चित्रकूट :  नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विकासखंड पहाड़ी अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी में दसवें सुपर चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टास्क कराया । इसके बाद बरेठी और कुसैली टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला गया । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि कोई भी खेल कूद हो हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत गांव-गांव में खेल के मैदान और खेल सामग्री उपलब्ध करा रही है ,ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलकूद की गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि खेलकूद से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही समाज में आपसी भाईचारा की भावना विकसित होती है । युवाओं में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से व्यक्ति आगे बढ़ सकता है ,खेलकूद के आयोजनों में द्वेष भावना नहीं रखना चाहिए निर्णायकों को भी चाहिए कि वह निष्पक्ष तरीके से अच्छी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक संकल्प साधु यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं , क्रिकेट मैच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का एक अभिन्न अंग होता है।उद्घाटन अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव अभिनंदन यादव त्रिभुवन सिंह औदहा गांव के पूर्व प्रधान अमृत लाल यादव राकेश सिंह राजपूत अशोक वर्मा प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान नत्थू वर्मा हनुमान प्रसाद क्षेत्र की जनता के साथ प्रतिभागी टीमें मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!