ज्ञानवापी पर आया कोर्ट का फैसला..हाथरस जंपदभर की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च……विष्णु नागर

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

 

जनपद हाथरस के पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में ज्ञानवापी सम्बन्धित प्रकरण में मा0 न्यायालय द्वारा सुनवाई के उपरान्त आने वाले निर्णय के दृष्टिगत जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ अपने – अपने क्षेत्र में रूट मार्च किया गया । जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी आदि अधिकारीगणों द्वारा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ अपने – अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने की अपील करते हुए रूट मार्च किया गया ।

आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने जनपद भर की पुलिस को हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखने के क्रम में शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने की अपील करते हुए व्यापारियों, छात्रों, आमजन आदि से संवाद करते हुए बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाने अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । मा0न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनायें रखने की अपील की गई । साथ ही लोगों को बताया गया कि इस दौरान सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें, किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार पुलिस सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!