दीपावली में लाखों भक्तों का भगवान की तरह होना चाहिए स्वागत : अजीत सिंह। रिपोर्ट- पुष्पराज कश्यप

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

दीपावली में लाखों भक्तों का भगवान की तरह होना चाहिए स्वागत : अजीत सिं

 

बुन्देली सेना ने व्यापारियों और आमजन से की अपील

 

चित्रकूट । दीपावली अमावस्या मेले में धर्मनगरी चित्रकूट आने वाले लाखों भक्तों का स्वागत भगवान की तरह किया जाना चाहिए ।बुन्देली सेना ने व्यापारियों और आमजन से इस कार्य में अपना योगदान देने की अपील की है । बताया कि हमें केवल अपना घर-प्रतिष्ठान सजाना है इससे अभूतपूर्व स्वागत नजर आएगा । लाखों भक्तों में सुखद संदेश जाएगा और यहां के पर्यटन और रोजगार में चार-चांद लगेंगे । बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि हाइवे और चित्रकूट की सड़कों के किनारे बने प्रत्येक घर और प्रतिष्ठानों का सामना धनतेरस से यदि सज जाएं तो तीर्थ यात्रियों के लिए स्वागत जैसा नजारा होगा । भरतकूप से लेकर शिवरामपुर, बेड़ी पुलिया, सीतापुर, शिवरामपुर-खोही मार्ग, सूरजकुण्ड रोड, परिक्रमा मार्ग, रामघाट टैम्पो स्टैंड, पुराना सीतापुर चौगलिया, समेंत हर मुख्य सड़क के सामने के दुकानदार और घर वाले लोग यदि अपने-अपने प्रतिष्ठान और घरों का सामना ही सजा दें तो तीर्थयात्रियों का अभूतपूर्व स्वागत होगा। 5 दिन के ऐतिहासिक मेले में यदि थोड़ा-थोड़ा योगदान हम सभी दे दें तो लाखों भक्त सुखद अनुभूति लेकर जाएंगे । कर्वी शहर के भी मुख्य मार्गों में व्यापारी अपनी दुकानों को सजा लें तो दीपावली में लाखों भक्त जगमग रोशनी में यात्रा का आनंद लेंगे।बुन्देली सेना ने सभी से योगदान की अपील की है । बताया कि भक्तों का जब भगवान की तरह स्वागत होगा तो धर्मनगरी के पर्यटन में भी चारचांद लगेंगे । पर्यटन बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेगा, बाहरी पैसे की आवक बढ़ेगी और और यहां समृद्धि आएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!