जिले की सभी 87 नहरों की कराई जाएगी सिल्ट की सफाई : पुष्पराज कश्यप

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
LinkedIn

जिले की सभी 87 नहरों की कराई जाएगी सिल्ट की सफाई

 

जिलाधिकारी ने काम के समय-समय पर फोटोग्राफ पेश करने ‌के निर्देश दिए

 

चित्रकूट: सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष में 87 नहरों की सिल्ट सफाई कराएगी। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिएकि  सिल्ट सफाई के पहले, बीच और बाद के फोटोग्राफ्स जरूर लिए जाएं। साथ जनप्रतिनिधियों को भी इसका मुआयना कराएं।जिलाधिकारी ने शनिवार को रबी फसल को लेकर नहरों की सिल्ट सफाई के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सिंचाई प्रखंड प्रथम एवं सिंचाई निर्माण खंड तथा लघु डाल विभाग द्वारा ओहन नहर प्रणाली, बरुआ नहर प्रणाली, चिल्लीमलनहर प्रणाली, लघु योजना के अंतर्गत पैयश्वनी नहर प्रणाली, गुंता बांध, रसिन बांध में कुल 102 नहरें संचालित हैं। इस साल 87 नहरों की 445.549 किलोमीटर की सफाई कराई जाएगी। डीएम नेन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई के बारे में जनप्रतिनिधियों को भी बताएं एवं उन्हें मौके पर बुलाकर दिखाएं। नहरों की सफाई के काम का ग्राम प्रधानों के माध्यम से भी प्रचार -प्रसार कराने व बैठक करने के निर्देश भी डीएम ने दिए। उन्होंने अधिकारियों से पिछले साल हुई सिल्ट सफाई के फोटोग्राफ्स दिखाने को भी कहा। कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। नहरों के संचालनके लिए बने रोस्टर का किसानों के मध्य प्रचार प्रसार कराने व नहरों की अच्छी तरह से साफ सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, राजनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!